अररिया: डीएम इनायत खान ने लिया पदभार
पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा-जिलाधिकारी इनयात खान
अररिया/आज सोमवार को जिले के नये जिलाधिकारी के रूप में इनयात खान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पहले जिला मुख्यालय पहुंचने पर नये जिलाधिकारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह,अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके देकर नये जिलाधिकारी का स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रु-ब-रू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विधि व्यव्यस्था का संधारण करते हुए सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनभागीदारी को बढ़ा कर तमाम कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ जीविका सहित अन्य विभाग द्वारा जीविकोपार्जन व स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं का बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सामुहिक सहयोग से जिले के सर्वांगीण विकास का हर संभव कोशिशें की जा जायेगी। इसमें तमाम जिलावासी व सहयोगी अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग की अपील उन्होंने की। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा जिले के विकास के लिये जो महत्वपूर्ण कार्यों किये गये हैं, इसे आगे बढ़ाने की दिशा में साकारात्मक पहल की जायेगी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ब्रीफिंग बैठक भी आहूत की गई। जिसमें सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति एवं उपलब्धि समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.