पुरैनी,मधेपुरा से, अफजल राज की रिपोर्ट
पुरैनी थाना क्षेत्र के पंचायत नरदह पश्चिमी टोला में बृहस्पतिवार को सरकारी सड़क की भूमि को अवैध रूप से अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रशासन ने यहां सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवाया। इस संबंध में रामचंद्र सिंह बनाम राज्य सरकार एवं अन्य वाद में न्यायालय के आदेश के बाद वरीय दंडाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, दंडाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरैनी, अंचलाधिकारी पुरैनी, पुलिस निरीक्षक उदाकिशुनगंज, थाना अध्यक्ष पुरैनी, थाना अध्यक्ष चौसा सहित महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों की मौजूदगी में अवैध रूप से कब्जा जमाए 12 परिवार के घरों को जेसीबी के से तोड़ा गया व उक्त स्थल को खाली कराया गया। अधिकारियों की सख्ती के बाद अवैध कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा गया।
एसडीओ राजीव रंजन कुमार सिन्हा द्वारा पूर्व में भी सरकारी सड़क भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। प्रशासन के एक्शन मोड में आने के बाद पुरैनी सीओ किशुन दयाल राय के नेतृत्व में पंचायत नरदह के नरदह पश्चिमी टोला अतिक्रमित भूमि पर प्रशासन का बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया।
मौके पर मौजूद सीओ श्री यादव ने बताया कि अधिकारियों के आदेश के बाद आज यहां घर खाली कराई जा रही है। न्यायालय के द्वारा कई दिनों पहले ही खाली करने को लेकर निर्देश दिया जा चुका था। लेकिन जब इन लोगों ने खाली नहीं किया, तब पुलिस बल के साथ पहुंचकर खाली कराया जा रहा है।अधिकारीयों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार कर ली गयी है जल्द ही सभी अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। जानकारी हो कि पुरैनी में कई जगहों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर व दुकान लगा दिया गया है।
Comments are closed.