बिहार में भीषण गर्मी के बीच सियासी तपिश
आरजेडी के इफ्तार पार्टी के बाद सियासी चर्चाओं का दौर जारी,चिराग पासवान ने कहा-जल्द ही क्लाइमेक्स आपके सामने
पटना ब्यूरो
बिहार में भीषण गर्मी के बीच सियासी तपिश भी देखने को मिल रही है। लालू-राबड़ी परिवार ने बीते शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। राजद की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से पैदल चलकर पहुंचे। आरजेडी के इफ्तार पार्टी में सीएम के शरीक होने के बाद से ही सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले ही दिन राजनीतिक कयासों पर विराम लगा दिया। उसके बाद भी सियासी चर्चाओं का दौर जारी है। जुमई से सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के एक दिन पहले मुख्यमंत्री का पैदल चलकर राजद के इफ्तार में पहुंचना महज एक संयोग नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। चिराग ने 2014 की सियासी कहानी का भी जिक्र किया।
लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजस्वी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने और सात सर्कुलर में सीएम के शिफ्ट होने को लेकर सवाल उठाए हैं। चिराग पासवान ने कहा है कि अमित शाह के बिहार दौरे के एक दिन पहले पैदल चलकर लालू परिवार के इफ्तार में शामिल होना और दूसरे घर में शिफ्ट होना महज एक संयोग नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का घर खाली करना कुछ इशारा करता है। यकीन एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रह है।
चिराग पासवान ने कहा कि पैदल चलकर घर जाने के महत्व को मैं इसलिए ज्यादा समझता हूं कि क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पैदल चलकर मेरे पिता रामविलास जी से 2004 में मिलने आईं थी जिसके बाद यूपीए का गठन हुआ था। पैदल आना मेरे लिए ज्यादा मायना रखता है।
चिराग ने कहा कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद 2017 में सीएम नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया उसकी हमलोगों को भनक तक नहीं लगी। अचानक सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर इस्तीफ भी दे दिया और अगले दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एनडीए में शामिल हो गए। जदयू और भाजपा, दोनों की नीतियों में काफी विरोधाभास है। चिराग ने कहा कि बिहार में जो होने वाला उसकी पटकथा काफी दिनों से लिखी जा रही है। उन्होंन कहा कि आप लोगों को याद होगा कि कैसे जातीय जनगणना को लेकर वो बिहार के विधायकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने गए थे। चिराग ने दावा किया है कि जल्द ही क्लाइमेक्स आपके सामने होगा।
Comments are closed.