कोसी टाइम्स@चौसा, मधेपुरा
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता देवनारायण साह की अध्यक्षता में दिवंगत डॉक्टर सिकंदर सुमन की याद में चौसा के तुलसीपुर अवस्थित उनके पैतृक आवास पर शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मौके पर डॉ सुमन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
श्री डी एन साह ने कहा कि डॉ सुमन उस दीपक की तरह थे जो हमेशा याद आते रहेंगे ।40 वर्षों से पत्रकारिता में डॉ सुमन लगातार निर्भीक एवं बेबाक पत्रकारिता करते रहे ।उनके धारदार लिखनी से समाज के विभिन्न वर्गों को न्याय मिला है ,जो भुलाने वाली बात नहीं है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन झा ने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मधेपुरा में दिवंगत सिकंदर सुमन के नेतृत्व में हर प्रखंड के पत्रकार जुड़े ,साथ ही बिहार राज्य के कई जिलों के पत्रकार बंधु संगठन में जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं। उनकी यह कमी सदा खलेगी।
पूर्व मुखिया एवं सहगामी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि डॉ सुमन सरल स्वभाव के थे, उनके मार्गदर्शन में हम लोग भी काम कर चुके हैं ।जिससे सामाजिक कार्य में सहयोग मिला है।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य सुबोध सौरभ ने कहा की पत्रकारिता क्षेत्र में डॉक्टर सुमन का योगदान अवर्णीय है ।उन्हें सामाजिक चिंतन अधिक था। वर्तमान में उनके दो पुत्र डॉ साहब के कार्यों को आगे बढ़ाए ,यह अपेक्षा है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि डॉक्टर सुमन सामाजिक रूप से धनी थे ,जो हमेशा अपनी लेखनी में उकेरा करते थे। उनकी लेखनी धारदार हुआ करता था।जिससे शासन और प्रशासन दोनों ध्यान से पढ़कर समस्याओं के निदान में तत्पर रहते थे ।जो आज कमी खल रही है ।
कोशी प्रमंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम लोग अच्छे अभिभावको खो दिया है ,जिनकी भरपाई वर्षों तक संभव नहीं है ।
मधेपुरा जिला के महासचिव अरुण कुशवाहा ने कहा डॉक्टर सिकंदर सुमन हम लोगो के अच्छे अभिभावक एवं मार्गदर्शक थे। जिनके नेतृत्व में मधेपुरा जिला के तमाम पत्रकार बंधु, साहित्यकार बंधु एकजुट होकर किसी भी विषय वस्तु की समस्याओं को समाधान करने में अपनी भूमिका निभाते थे। जो आज उनके नहीं रहने से कम हुई है ।
उनके पुत्र डॉ चितरंजन कुमार ने कहा कि पिताजी के कार्यों को सशक्त हम आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, उन्होंने जो हमें सीख दी है ,जीवन पर्यंत हमारे लिए सबक है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंजबिहारी शास्त्री ने कहा कि डॉक्टर सिकंदर सुमन सरल , सौम्य ,निर्भीक वाकपटुता के धनी पत्रकार थे ।जिनकी लेखनी ही समाज के उन उपेक्षित वर्गों का उल्लेख मिलता था ,जिन्हें वर्तमान में सामाजिक न्याय की जरूरत थी। आज हमारे बीच डॉक्टर साहब के नहीं रहने से इसकी कमी हुई है।
इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिला से आए पत्रकार, साहित्यकार बंधुओं ने अपने -अपने विचार व्यक्त की।
इस मौके पर पत्रकार मितिउर्र रहमान, वसीम अख्तर, इमदाद आलम ,संजय कुमार ,कुमार साजन, नौशाद आलम,राजीव रंजन ग़ांधी, आकाशदीप,प्रिंस कुमार मिट्ठू,गौरव कबीर, राहुल यादव,आरिफ आलम,डॉ रविन्द्र यादव,राजकुमार प्रिंस,पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह,जवाहर चौधरी,ब्रह्मदेव गुप्ता आदि उपस्थित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंजबिहारी शास्त्री ने की।
Comments are closed.