राजेश शर्मा/जोगबनी /अररिया/ नशीली दवा के साथ नेपाल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुनसरी जिले के कोशी गांव पालिका वार्ड संख्या- 8 भण्टाबारी चौक से मिथुन कुमार यादव को संध्या के समय मे गिरफ्तार किया गया है।
नशीली दवा नियन्त्रण टीम विराटनगर व सीमा पुलिस चौकी भण्टाबारी की संयुक्त टीम के द्वारा यादव को फेनारगन 41, डाइजेल्याब 39, लुपिजेसिक 40 एम्पुल, नाइट्रोसन 100 टेबलेट, स्पास्मोप्रोक्सिभन 144 कैप्सूल बरामद किया गया है ।
Comments are closed.