Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कोसी की बेटी का वनस्थली की परीक्षा में कमाल

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
लड़कियों की शिक्षा के लिए मशहूर राजस्थान के वनस्थली विघापीठ स्कूल की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर महिषी निवासी मंतोष रजक व चंदा रानी की पुत्री कोमल रानी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.जिले के शिक्षाविद्धों ने कोमल को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बच्ची की इस सफलता से मंडन मिश्र की धरती का मान बढ़ा है.कोमल की इस सफलता पर जहां उनके माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वहीं गांव वालों को भी गांव की इस नन्हीं बेटी की सफलता सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है.
07_06_2015-7sar13-c-1
अपने माता-पिता के पांच पुत्रियों में तीसरी पुत्री कोमल रानी बरयाही फिलहाल शांति मिशन स्कूल में पांचवीं की छात्रा है.उसकी इस सफलता से विद्यालय में भी खुशी का माहौल है.अपनी बेटी की सफलता के संबंध में पिता मंतोष रजक का कहना है कि बेटी की सफलता ने बेटा नहीं रहने का मलाल समाप्त कर दिया है.वहीं माता का कहना है कि उनकी बेटी ने यह स्थापित किया है कि अगर बेटियों को मौका दिया जाए तो वो भी अपनी काबिलयत को साबित कर सकती है.वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा गुप्ता एवं डायरेक्टर ब्रजभूषण झा ने भी बच्ची को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
banasthali_03

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.