संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल
सुरपत सिंह उच्च विद्यालय, छातापुर मैदान में स्टार युवा क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत ने किया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खेल के प्रति व्यक्त किया किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट न सिर्फ खेल मनोरंजन बल्कि शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ सामाजिक सद्भावना कायम रखने में भी बेहद उपयोगी है। इस प्रकार के आयोजनों से दूर-दराज़ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रतिभावान युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का मौका मिलेगा।
कहा कि हमारे यहाँ युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है इसलिए उन्हें बेहतर वातावरण देने की आवश्यकता है। इस हेतु अपने छातापुर में बेहतर सुविधाओं से लैस स्टेडियम का निर्माण हो इस दिशा में हमें आगे प्रयास करना चाहिए। उन्होंने टुर्नामेंट के इस आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों एवं आयोजकों को बधाई एवं धन्यवाद एवं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर बड़ी संख्या दर्शक मौजूद थे।
Comments are closed.