Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आईआईटी में निखिल तो मेडिकल में करिश्मा का कमाल

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
महिषी प्रखण्ड क्षेत्र के बरेटा निवासी नहरवार पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह के पुत्र निखिल ने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेईई एडवास की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 7198वां रैक लाकर इलाके का नाम रोशन किया है. संत जेवियर्स व शांति मिशन से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद निखिल ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर अपनी धाक जमाई है. निखिल का कहना है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.उसका अगला लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है. वहीं निखिल की सफलता पर डॉ. भुवन सिंह, अरविन्द सिंह, मदनमोहन ठाकुर, लक्ष्मी यादव, मालिक सिंह सहित अन्य ने हर्ष जताया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

वही सहरसा सदर के यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम व छठी देवी की पुत्री करिश्मा कुमारी ने बीसीईसीई मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की है. करिश्मा का कहना है कि वह चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है.उसने मोतिहारी हाईस्कूल से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रमेश झा महिला कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है.

हालांकि बीसीईसीई में बड़े पैमाने पर ब्लूटुथ से नकल करते हुए कई छात्र धड़े गये थे,इसलिए इसके रद्द होने के आसार बढ़ गये हैं.अगर सुप्रीम कोर्ट ने एआईपीएमटी की तरह बीसीईसीई को दोबारा कराने का आदेश दिया तो फिर बिहार सरकार के पास इसे दोबारा आयोजित करने के अलावा और कोई चारा नहीं होगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.