Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सहरसा को भी मिलेगा मेडिकल काॅलेज का सौगात

- Sponsored -

अगर सब कुछ सही रहा तो कोसी क्षेत्र के लिए नव वर्श में एक और खुषखबरी बहुत जल्द आ सकती है। जी हाॅं, मधेपुरा और पूर्णिया के बाद अब सहरसा में भी सरकारी मेडिकल काॅलेज खोलने की कवायद बिहार सरकार द्वारा की जा रही है। बताते चले कि लाख कोषिषों के बावजूद कोसी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल अभी भी बदहाल है। बीमार स्वास्थ्य सेवाओं के इलाज हेतु सरकार द्वारा हर प्रमंडल में कम से कम एक सरकारी मेडिकल काॅलेज खोलने का प्रयास हो रहा है। अगर सहरसा में भी मेडिकल काॅलेज खुलता है तो कोसी प्रमंडल में दो सरकारी और एक प्राइवेट मेडिकल काॅलेज हो जायेगा। सनद रहे कि बैजनाथपुर (सहरसा-मधेपुरा बाॅडर) पर अवस्थित लाॅर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल काॅलेज निजी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस प्राइवेट काॅलेज के खुलने से आसपास के क्षेत्र की बीमार स्वास्थ्य सेवाओं के सेहत में थोड़ी बहुत सुधार की उम्मीद की जा रही है।

आपको बताते चले कि, निजी मेडिकल काॅलेजों की फीस सरकारी की अपेक्षा काफी ज्यादा होती है, जिस कारण से गरीब प्रतिभावान छात्र इन काॅलेजो में दाखिला नहीं ल पाते हैं, प्राइवेट मेडिकल- डेंटल काॅलेज की आसमान छूती फीस के कारण इन काॅलेजों में अमीरों के कम प्रतिभावन पुत्र-पुत्रियों को ही दाखिला मिल पाता है। सहरसा में भी सरकारी मेडिकल काॅलेज खुलने से एक फायदा यह होगा कि प्रतिभावन छात्र-छात्राएं कम्पीटीषन के माध्यम से इसमें दाखिला लेंगे और इससे आसपास के क्षेत्र की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की गंुजाइष बलवती होगी।

कोसी की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं का संजीवनी प्रदान करने की खातिर मधेपुरा के सवैला में वर्श 2014 से राजकीय मेडिकल काॅलेज के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद है कि इस वर्श से मधेपुरा के सरकारी मेडिकल काॅलेज में छात्रों का दाखिला भी शुरू हो सकता है, हालांकि यह उम्मीद पिछले दो साल से हो रही है। बता दें कि, सीबीएसई द्वारा आयोजित होनेवाली ।प्च्डज् (आॅल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट) की परीक्षा के विवरणिका (च्तवेचमबजने) में बिहार के मधेपुरा में बन रहे मेडिकल काॅलेज के सीटों पर नामांकन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन मधेपुरा मेडिकल काॅलेज के युद्ध स्तर पर जारी भवन निर्माण के कार्य को देखते हुए संभावना व्यक्त की जा सकती कि बहुत जल्द ही बाहर के प्रोफेसरों और छात्रों से मंडल की धरती गुलजार होगी। इसी मेडिकल काॅलेज के निर्माण के कारण से आसपास के इलाकों में कौडि़यों के भाव बिकनेवाले जमीन का मिलना अब मुष्किल हो गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मधेपुरा के साथ-साथ पूर्णिया में भी सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्थापना की कवायद राज्य सारकार द्वारा की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पूर्णिया की स्थिति पहले से ही बेहतर है। अच्छे डाॅक्टरों और गैराजों की मौजूदगी के कारण ही पूर्णिया को ‘रिंच और सिरिंज’ का शहर भी कहा जाता है। अभाी पूर्णिया में मेडिकल काॅलेज खोेलने की खातिर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इससे स्पश्ट है कि पूर्णिया मेडिकल काॅलेज थोड़ा बिलंव से शुरू होगा।

खैर, सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्थापना से उम्मीद की जानी चाहिए कि कोसी की टिमटिमाती स्वास्थ्य सेवाओं की लौ पहले की बजाय अब तेज होगी।

(साथ में पूर्णिया से मुकेष मधुकर)

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.