संजीव हंस
kositimes.com @ सहरसा.
सहरसा कालेज सहरसा के डॉ.केपी यादव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला संयोजक मुरारी मयंक की अगुआई में अपनी तरफ से कई मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. सहरसा कालेज प्राचार्य डॉ. यादव ने माँगों को वाजिब बताते हुए ,एबीवीपी के इस पहल की सराहना करते हुए मांगों को मानने पर सहमति जतायी.मुरारी मयंक ने कहा कि महाविद्यालय मे व्याप्त खामियों को जल्द से जल्द दूर कर एम एल टी कालेज सहरसा फिर से अपने स्थापना काल की तरह ही समूचे कोसी क्षेत्र मे शिक्षा के सर्वोच्च संस्थान के रूप में पहले स्थान पर काबिज हो सकता है. लेकिन कुछ वर्षो से महाविद्यालय कर्मी के लचर स्थिति के कारण आज महाविद्यालय अपने दशा पर रो रही है .अभाविप आपसे उम्मीद करती है कि आप सहरसा को खोई हुई शक्ति पुनः प्रदान कर गौरव दिलाएंगे. विद्यार्थी परिषद सहरसा की मांगों में ये मांगें शामिल हैं
1. छात्रो की उपस्थिती महाविद्यालय मे कैसे हो इस पर जल्द से जल्द निर्णय ले अन्यथाकार्यकर्ताओंकन रोकने को बाध्य होंगे
2. बी एड मे नामांकन के लिए जब तक विश्वविद्यालय ठोस रणनीति नही बनाएं तब तक कालेज नामांकन की प्रक्रिया शुरू नही करे
3. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित नजर अंदाज करते हुए नामांकन शुल्क वृद्धि किया गया है उसपर महाविद्यालय अपना रूख अस्पष्ट करे
4. छात्रावास की बदहाल स्थिती को सुधारा जाए
5. कालेज कर्मी की उपस्थिती कालेज के समय अनिवार्य हो
6. लेटेस्ट वर्जन की पुस्तके पुस्तकालय मे उपलब्ध करवाये, किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषा मे उपलब्ध हो
7. लैब की स्तिथि को सुधार कर आधुनिक बनाया जाए
8. काउंटर के सामने शेड का निर्माण किया जाए
9. महाविद्यालय के खाली पडे जमीन पर छियेदार वृक्ष लगाया जाए
10. कालेज के दोनो गेट को सुदृढ किए जाय .
एबीवीपी जिला संयोजक ने कहा कि हमारी मांगों को नहीं मानी गयी तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक कार्य को रोक कर अनिश्चित काल तक के लिए ताला बंदी करने को मजबूर होगा.
कहा प्रधानाचार्य ने एबीवीपी जिला संयोजक को कालेज के बदलाव कार्य को दिखाते हुए सहयोग करने की अपील की,जिला संयोजक ने एबीवीपी की तरफ से कालेज प्राचार्य को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया.इस अवसर पर एबीवीपी के मोनू झा,राज वाजपेयी आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.