संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
कोसी में शिक्षा का हाल कैसा बदहाल है,यह किसी से छुपा नहीं है.आये दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं,जिससे सोचने पर विवश होना पड़ता है कि इस स्थिति के लिए कौन ज़िम्मेवार है? आरएम कॉलेज सहरसा में बीसीए की परीक्षा के दौरान नकल को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि कॉलेज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. बाद में एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास आदि पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
कालेज प्रशासन के अनुसार आरएम कॉलेज में बीसीए की परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने पर छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया. महाविद्यालय प्राचार्य डा. पीसी खां को इसकी जानकारी जैसे ही मिली उन्होंने प्रशासन को अवगत कराते हुए छात्रों से बात की और हंगामा को शांत किया. छात्रों का कहना था कि नामांकन तो ले लिया जाता है परंतु पढ़ाई नहीं होती है. नियमित रूप से परीक्षा नहीं लिया जाता है. जब कोई छात्र परीक्षा में वीक्षक से पूछते हैं तो नहीं बताया जाता है. नकल की बात नहीं थी, वहीं वीक्षक का कहना था कि नकल से रोकने पर हंगामा किया गया. वैसे पुलिस के पहुंचने के बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई.लेकिन बार बार हो रहे हंगामों से बीएनएमयू के साथ साथ उसके कॉलेजों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान जरूर लग गया है.
Comments are closed.