पूर्णिया: अतिक्रमण की शिकार हुई मध्य विद्यालय चकमाका की जमीन, दुकानदारों ने जमाया अवैध कब्ज़ा
अंचलाधिकारी के द्वारा दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए समय दिया गया था उसके बावजूद भी अभी तक दुकान नहीं हटाया गया
जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज -1 पंचायत के चकमाका बाजार स्थित मध्य विद्यालय चकमाका की जमीन पर अवैध तरीके से दुकानदारों के द्वारा दुकान खोल कर अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्यालय के शिक्षक के द्वारा कई बार दुकानदारों को विद्यालय के जमीन से दुकान हटाने के लिए कहा गया। उसके बावजूद भी दुकानदारों के द्वारा विद्यालय के जमीन से दुकान नहीं हटाया गया।आपको बता दें कि चकमाका बाजार में रोड के पश्चिम साइड में विद्यालय बना हुआ है जबकि विद्यालय का ही जमीन रोड के पूरब साइड में भी है। पूरब साइड के जमीन में पंचायत सरकार भवन भी बना हुआ है और विद्यालय की जमीन पर एक पोखर भी बना हुआ है।
रोड के किनारे स्कूल की जमीन पर मदुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से दुकान खोलकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखा गया है।विद्यालय मुख्य गेट के सामने रोड के पूरब साइड में पान, खानी, गुटखा आदि की दुकानें हैं। जिसके कारण वहां वाहनों का जमवाड़ा भी लगना लाजमी है। जिसके कारण बच्चों को विद्यालय आने जाने में भी काफी परेशानी होती है ।वहीं गेट के सामने हमेशा वाहनों का जामबाड़ा के कारण छात्रा को भीड़ भाड़ होकर विद्यालय आने में भी संकोच होती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा भी कई बार दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए बोला गया लेकिन अभी तक दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाया गया है। जिसको लेकर महाराजगंज एक पंचायत के जनप्रतिनिधि में आक्रोश भी व्याप्त है इसको लेकर जनप्रतिनिधि व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व शिक्षकों के द्वारा एक लिखित आवेदन अधिकारी को भी दिया गया।
पूर्व में विद्यालय के जमीन का अंचलअधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण
प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील ने बताया कि कई बार हम लोगों के द्वारा दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए बोला गया।जब दुकान नहीं हटाया गया तो हम लोगों के द्वारा अधिकारी को भी आवेदन दिया गया।उसके बाद बनमनखी के अंचलाधिकारी विद्यालय पहुंचे भी थे और अंचलाधिकारी के द्वारा दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए समय दिया गया था उसके बावजूद भी अभी तक दुकान नहीं हटाया गया है।
विद्यालय में लगभग 7.5 एकड़ है जमीनविद्यालय में लगभग 7.5 एकड़ है जमीन
इस विद्यालय को 2020 में ही उत्क्रमित कर दिया गया और इस विद्यालय में अब दसवीं क्लास की भी पढ़ाई होती है और अब प्लस टू के लिए भी प्रयास की जा रही है लेकिन प्लस टू का कोड नहीं मिला है।इस विद्यालय में लगभग 7.5 एकड़ जमीन है। अभी रोड के पश्चिम साइड में लगभग 2.5 एकड़ जमीन में विद्यालय बना हुआ है। बांकी जमीन रोड के पूरब साइड में भी विद्यालय का जमीन है जिसमें पंचायत सरकार भवन बना हुआ है।विद्यालय का एक पोखर बना हुआ और जमीन में दुकानदारों के द्वारा अवैध तरीके से दुकान खोलकर विद्यालय के जमीन को अतिक्रमण कर रखा गया है।हम लोगों के द्वारा कई बार दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए बोला गयाl लेकिन दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाया जा रहा है। विद्यालय से पूरव बहियार में 1 एकड़ से ज्यादा जमीन धार के आसपास में परती पड़ा हुआ हैl उसके बाद एक जगह और बहियार में ही नहर के साइड में 10 कट्ठा जमीन को अवैध तरीके से संजय नाम के एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर अपने कब्जा में रखा है।मो. शकील,प्रभारी प्रधानाध्यापक
मध्य विद्यालय चकमाका,जानकीनगर,पूर्णिया
Comments are closed.