Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पूर्णिया : काझी में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

- Sponsored -

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के काझी हृदयनगर पंचायत के ब्राह्मण टोला में हर साल की भांति काझी क्रिकेट क्लब की ओर से इस वर्ष भी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट  2017 का एक भव्य समारोह आयोजन किया गया । जिस समारोह का विधिवत उद्धाटन 18 फरवरी को काझी हृदयनगर पंचायत के मुखिया विलास राम, वार्ड सदस्य सह काझी क्रिकेट टीम के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा “नीरज”, सत्यदेव झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

इस मौके पर काझी पंचायत के मुखिया विलास राम ने उपस्थित खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट अभी के समय में सबसे लोकप्रिय खेल है । इस तरह के खेल का आयोजन करने से ग्रामीण स्तर के बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा सामने आया है। और इस तरह के आयोजन हमेशा होना चाहिए । ताकि बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी रूचि जगे। जिससे हमलोगों को खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान काझी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा उर्फ नीरज ने आयोजन कमिटी सदस्य कुलदीप मिश्रा, कमलेश कुमार झा, सोहन कुमार, अभिषेक कुमार सोनू की जमकर सराहना व उत्साहवर्धन किया । उद्घाटन मैच रसाढ बनाम हरमुढी के बीच खेला गया जिससे हरमुढी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरे विकेट खोकर 110 रनो का लक्ष्य दिया । जिसके जवाब में रसाढ की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

इस मौके पर काझी टीम के कोच भगवान मिश्र, अध्यक्ष ब्रजेश मिश्र, लक्ष्मी नारायण झा, कुलदीप मिश्र, त्रिलोक नाथ झा, नरेंद्र कुमार निक्कू, कमलेश कुमार झा, अनित कुमार मंटी, प्रशांत कुमार, निशांत कुमार निशु, दिलखुश मिश्र, सोहन कुमार, आशीष कुमार टिंकू, अभिषेक कुमार, बच्चा झा, सतीश कुमार, बबाली, बंटेश कुमार, अमित कुमार, कार्तिक राम के अलावे बड़े पैमाने पर युवा उपस्थित थे ।

बनमनखी से सोहन कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.