Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पीताम्बर ने यूपीएससी में सफलता पाकर की नई शुरुआत

- Sponsored -

राकेश राज,एजुकेशन डेस्क
कोसी टाइम्स @ गया.

लक्ष्य कठिन नहीं है.
ख्वाबो की मंजिल का दीदार
यूं ही नहीं हुआ करता है,
पॉव जब अंगारो पर थिरकने का
दम रखता है ,गमों के आगोश में,
भरने को आसमां मचलता है जी
तब कही जाकर हम मंजिल का ख्वाब बुना करते है.

इसी पंक्ति को मानकर गया के पटवाटोली जो आईआईटी का गढ़ नाम से प्रचलित है,पीताम्बर कुमार ने यूपीएससी 2014 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नया कृतिमान स्थापित किया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

अभी पिछले दिन तक पटवाटोली के बच्चे आईआईटी में सफलता प्राप्त कर सफल इंजीनियर बनते थे लेकिन अब इस आईआईटी फैक्ट्री से यूपीएससी में भी सफलता की शुरुआत हो चुकी है.पीताम्बर कुमार को इस परीक्षा में 754वां रैंक मिला है .

पीताम्बर के पिता भगीरथ प्रसाद साधारण से बुनकर व्यवसाई है.उन्होंने बताया की पीताम्बर की प्रारंभिक शिक्षा अपने बगल के ही ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में हुई है .

पीताम्बर के सफलता से पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है .पटवाटोली के हर क्षेत्र से लोगों का बधाई देने का ताँता लगा हुआ है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...