Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना में कल से होगा आधी आबादी वॉलीबॉल कप

- Sponsored -

चंचल कुमार । पटना.

आधी आबादी वॉलीबॉल कप 2017 का आरंभ शुक्रवार, 16 जून से पाटलिपुत्रा खेल परिसर में हो रहा है।आधी आबादी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कल बिहार का मुकाबला हरियाणा की टीम से होगा। वहीं, यूपी थंडर्स की टीम दिल्‍ली पैंथर्स से भिड़ेगी। इससे पहले पटना में टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री शिवचंद्र राम कला- संस्‍कृति एवं युवा विभाग,बिहार करेंगे और मुख्‍य अतिथि श्री अब्‍दुल बारी सिद्दकी, वित्त मंत्री बिहार होंगे। मैच के दौरान अदाकारा अनारा गुप्‍ता का डांस परफॉर्मेंस भी आकर्षण का केंद्र होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

उक्‍त जानकारी आधी आबादी वॉलीबॉल कप 2017 के आयोजक दिनेश कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा ने दी। उन्‍होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी खिलाड़ी पटना पहुंच चुकी हैं और आज नेट पर सभी टीमों के खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया। उन्‍होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिससे पटना के लोगों को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आधी आधी आबादी वॉलीबॉल कप 2017 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण शाम 06:00 बजे से Neo Prime चैनल पर किया जा रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.