Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

- Sponsored -

यूथ क्रिकेट क्लब बिहारीगंज के तत्वधान में उच्च विद्यालय बिहारीगंज के मैदान खेल मैदान में एक दिवसीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय कर नारियल फोड़कर किए ।

सचिव श्री कुमार ने कहा कि कबड्डी संघ का उद्देश्य है ग्रामीण इलाके में छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना। ग्रामीण इलाके में प्रतियोगिता आयोजित कर अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करना ।मौके पर उदाकिशुनगंज निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष साजन देव कुमार ने कहां की कबड्डी संघ ग्रामीण इलाके में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर नया काम कर रही है जो काबिले तारीफ है ।प्रतियोगिता में 4 बालक दो बालिकाएं टीम भाग ली बालक वर्ग के फाइनल में संघर्ष मुकाबला में भगत सिंह कलस्टर जीतापुर ने 55 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया । चंदशेखर सिंह कलेक्टर 53 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा ।

विज्ञापन

विज्ञापन

बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया 37 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा ।मध्य विद्यालय गंगोरा बिहारीगंज की टीम 16 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा विजेता ।विजेता उपविजेता टीम को जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार बिहारीगंज पंचायत के मुखिया मीना देवी ने टीम को कप प्रदान कर सम्मानित किया।

बालक वर्ग में खेल का बेहतर प्रदर्शन कौशल कुमार दिलखुश कुमार, मोहम्मद सद्दाम ,सनी कुमार ,अर्जुन कुमार को 501 देकर सम्मानित किया गया ।बालिका वर्ग में सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, बुलबुल कुमारी को अच्छा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।कबड्डी के  राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सुनीता कुमारी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त  कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी बबली कुमारी, बुलबुल कुमारी, सोनी कुमारी, राहुल कुमार को भी सम्मानित किया गया ।

निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक प्रवीण कुमार, राहुल कुमार ,अमित कुमार ,बादल कुमार ने किया। संचालन बिहारीगंज यूथ क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेम शंकर ने किया ।यूथ क्रिकेट क्लब के मुख्य संरक्षक जसीम खान ,संरक्षक प्रभाष चंद्र भास्कर ,अध्यक्ष बादल सिंह, सचिव रविशंकर मुन्ना, उपाध्यक्ष चंद्रा सर्वर ,तूफानी भगत, मोहनपुर  पंचायत समिति शंकर मेहता ,बिहारीगंज के पंचायत समिति भास्कर सिंह सहित हजारों दर्शक मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.