सौरभ कुमार/स्ट्राइवर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
भारतीय संविधान के जनक भीमराव अंबेदकर की 125वीं जयंती पर उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा याद किया गया.पीएस कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें याद किया.बीएन मंडल विवि प्रभारी श्रीकांत राय ने बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब सही मायनों में गरीबों के हितैषी थे.उनके बनाये संविधान के कारण ही आज दलितों,पिछड़ों,शोषितों और समाज के हर तबके के लोगों को न्याय मिल पाता है.इस अवसर पर एनएसयूआई के रौशन कुमार,अभिषेक कुमार,निशांत यादव,गगनदीप,मोनू कुमार,प्रभात कुमार,प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे.
वही दूसरी तरफ पीएस कॉलेज में ही एबीवीपी ने अंबेदकर जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया,जिसका उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ.केपी यादव ने किया.इस कार्यक्रम में एबीवीपी के संगठन मंत्री सुग्रीव यादव,कोसी विभाग संयोजक राहुल यादव,मधेपुरा जिला संयोजक संतोष राज,विवि अध्यक्ष रंजन यादव,अमोद कुमार सहित अनेकों प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Comments are closed.