Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई चौसा की बैठक लालजी साह मध्य विद्यालय लोआलगान परिसर में आयोजित

👉संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा वेतन व प्रोन्नति को लेकर 11 जून से डीपीओ कार्यालय का किया जायेगा तालाबंदी 

- Sponsored -

मधेपुरा/जिले के बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई चौसा की बैठक लालजी साह मध्य विद्यालय लौआलगान परिसर में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जिला प्रतिनिधि मोहम्मद ऐशुर रहमान ने कीl बैठक का संचालन  प्रखंड प्रवक्ता कंचन कुमार निराला ने किया l

बैठक को संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार  ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रारंभिक शिक्षक शिक्षा विभाग के मनमानी व लापरवाही के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं |  जिस कारण शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ रहा है | नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति के तीन माह उपरांत भी वेतन भुगतान नहीं होना चिंता का विषय है | नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अन्तर राशि का बकाया, 15प्रतिशत वेतन वृद्धि अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक का बकाया वेतन एवं मातृत्व अवकाश अवधि का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया जाना विभाग के मनमानी का द्योतक है | मृत शिक्षकों के आश्रितों अनुकंपा पर अभिलंब बहाली एवं अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान, नवगठित नगर पंचायत एवं नगर परिषद में पदस्थापित शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता का भुगतान ,15 प्रतिशत वेतन वृद्धि में कनीय एवं वरीय शिक्षक के वेतन विसंगति दुर करने एवं दक्षता के आधार पर वेतन की विभिन्न त्रुटियों को दूर करने में विभाग विफल हैं |

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ज्वाला ने  कहा कि बेसिक ग्रेड में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड वेतन उन्नयन का लाभ,  बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक जिनकी सेवा 8 वर्ष हो चुकी है उसे स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति , स्नातक ग्रेड में 5 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति , विद्यालय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का समस्या सुनकर निदान करना, निष्ठा प्रशिक्षण ऑनलाइन पूर्ण कर चुके शिक्षकों को बकाया राशि का भुगतान करने एवं जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,  जिले में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश के आलोक में वेतन भुगतान करने, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करने समेत शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर 11 जून 2022 रोज शनिवार से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की जायेगी |

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रवक्ता कंचन कुमार निराला ने कहा आगामी होने वाली 11 जून 2022 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मधेपुरा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी में चौसा प्रखंड के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका से आह्वान करते हैं अधिक से अधिक संख्या में मधेपुरा पहुंचकर आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंl

बैठक में मुख्य रूप से रत्नेश कुमार,शाहबाज अहमद फिरदौसी, प्रमोद राम,मोहम्मद साबिर आलम, रमेश पासवान, मनीष कुमार,महेश कुमार, विग्नेश राय, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद तौफीक आलम, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार, रमन कुमार राही, संत कुमार भारती आदि शिक्षक शामिल हुए l

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.