Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की आलमनगर में बैठक आयोजित 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा शिक्षकों के वेतन व प्रोन्नति को लेकर 11 जून से डीपीओ कार्यालय का अनिश्चित कालीन घेराव

- Sponsored -

आलमनगर,मधेपुरा/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मध्य विद्यालय आलमनगर में प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक को संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रारंभिक शिक्षक शिक्षा विभाग के मनमानी व लापरवाही के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं | जिस कारण शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ रहा है | नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति के तीन माह उपरांत भी वेतन भुगतान नहीं होना चिंता का विषय है | नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अन्तर राशि का बकाया, 15% वेतन वृद्धि अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक का बकाया वेतन एवं मातृत्व अवकाश अवधि का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया जाना विभाग के मनमानी का द्योतक है | मृत शिक्षकों के आश्रितों अनुकंपा पर अभिलंब बहाली एवं अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान, नवगठित नगर पंचायत एवं नगर परिषद में पदस्थापित शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता का भुगतान ,15% वेतन वृद्धि में कनीय एवं वरीय शिक्षक के वेतन विसंगति दुर करने एवं दक्षता के आधार पर वेतन की विभिन्न त्रुटियों को दूर करने में विभाग विफल हैं |
पप्पू ने स्पष्ट कहा कि बेसिक ग्रेड में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड वेतन उन्नयन का लाभ, बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक जिनकी सेवा 8 वर्ष हो चुकी है उसे स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति , स्नातक ग्रेड में 5 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति , विद्यालय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का समस्या सुनकर निदान करना, निष्ठा प्रशिक्षण ऑनलाइन पूर्ण कर चुके शिक्षकों को बकाया राशि का भुगतान करने एवं जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, अप्रशिक्षित शिक्षकों का माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश के आलोक में वेतन भुगतान करने समेत शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर 11 जून 2022 रोज शनिवार से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय का अनिश्चित कालीन घेराव होगा |
जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि हक प्राप्ति हेतु शिक्षक एक जूट होकर मधेपुरा पहुँच कर शिक्षा विभाग के कार्यालय का घेराव को सफल बनावें।
प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार,सचिव विजय भगत, जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह संयुक्त रूप से कहा कि आज तक संघर्ष के बदौलत ही उपलब्धि हासिल की है।इस हेतु प्रखंड के शत- प्रतिशत शिक्षक, शिक्षिकाएं 11 जून 2022 से आहुत अनिश्चित कालीन डी पी ओ के घेराव में भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से बिनोद कुमार शर्मा,दिनेश कुमार शाह,सुजीत कुमार, रंजीत रजक, कृष्ण कुमार सिंह, त्रिलोक नाथ झा, बिन्देश्वरी राम,कवीन्द्र आर्य, शुशील शाह,अरूण पासवान, अमित कुमार, नीरज कुमार,प्रदीप कुमार, रंजीत झा,अलख मिश्र,मोहन शर्मा,संजय कुमार सिंह, अनमोल कुमार, लक्षमण मुखिया,मो0 शमशाद आलम, मोहन शर्मा, अर्जुन राम,लखन कुमार,उदय कुमार,रमण कुमार, सुमित कुमार, अशोक कुमार मंडल, रितेश कुमार, उर्मिला देवी, बेबी कुमारी, रंजन कुमारी, कंचन कुमारी, कुमारी स्नेहलता, बबीता कुमारी, किरण कुमारी, मीरा कुमारी, शुलेखा कुमारी, आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.