रजिउर रहमान
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी आज मैच बड़ा ही जबरदस्त तरीके से सम्पन्न हुआ।देर रात तक मैट पर कबड्डी चलता रहा और दर्शक भी रात की परवाह किये बगैर अंतिम क्षण तक लुफ्त उठाते रहे।तालियों की आवाज इस बात की गवाह रही कि मधेपुरा जैसे छोटे शहरो में भी कबड्डी प्रेमी बहुत है।
मैच के दूसरे दिन आज जहाँ दर्शक पुरे लय में दिखे वहीं खिलाड़ी भी पुरे जोश के साथ अपना बेहतर देने के प्रयास में लगे रहे।मधेपुरा जैसे छोटे शहर में राज्य स्तरीय खेल का होना अपने आप में गौरव की बात है।इससे पहले इस तरह के खेल का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के कंकरबाग स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हुआ था उसके बाद राज्य में यह जिला दूसरा है जो अपने यहाँ राज्य स्तरीय मैच का आयोजन किया है।
अगर आज के मैच पर गौर करे तो मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा।बक्सर की टीम ने आज समस्तीपुर को बड़े ही रोचक अंदाज में पिछड़ा वहीं कैमूर की बालिका टोली ने पूर्वी चंपारण को धूल चटा दिया।गौर करे अगर हम बालक टीम पर तो इन्होंने तो आज दर्शको को धुप होने के बावजूद भी खुद तो खूब पसीना बहाया मगर दर्शकों से भी ताली बजवाकर खूब वाहवाही लूटी।काफी जबरदस्त मुकाबले में बक्सर की टीम ने समस्तीपुर को हराया।पूर्वी चंपारण ने कैमूर को शिकस्त दी।हालांकि कुछ खिलाड़ियो के मधेपुरा नही आ पाने के कारण वॉकआउट देकर उन्हें बिना खेले ही जीत का ताज पहनाया।
राज्य स्तरीय कबड्डी के इस प्रतियोगिता का कल अंतिम दिन है।इस बात में कोई शक नही है मधेपुरा के जो दर्शक आज दो दिन मैच देखने नही पहुँच पाये है वो निश्चित ही कल आयेंगे।चूंकि जिले में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन से लोगों में उत्सुकता और हर्ष है।ये मैट पर दूधिया रौशनी में देर रात तक पुरे राज्यों के अलग अलग जिले से आये खिलाड़ियों की प्रतिभा देखना भला किसको नही रोमांचित करेगा।खबर लिखे जाने तक मैदान में मैच जारी था।आज सेमिफाइनल तक खिलाड़ी पहुँच जाएंगे।
Comments are closed.