मधेपुरा
जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में बी पी मंडल इंडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद की जयंती के शुभ अवसर पर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया.
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरा ने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी राज्य में मधेपुरा का झंडा बुलंद करने का काम किया है. खिलाड़ियों को सम्मानित करने से खिलाड़ियों में नई उर्जा मिलता है. जिला खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ जिला प्रशासन हमेशा साथ है खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षक की आवश्यकता है, सही में अगर अच्छे तरीके से इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा तो और बेहतर उपलब्धि प्राप्त कर सकता है.
2018 पूर्णिया में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनी कुमारी, रेजी कुमारी, आशा कुमारी, पल्लवी कुमारी ,रेखा कुमारी, किरण कुमारी ,मध्य विद्यालय मलिया की छात्रा को डॉक्टर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद, नेहरू युवा केंद्र के समन्वय अजय कुमार गुप्ता, खेल शिक्षक मनोज कुमार, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार ,राहुल कुमार ,नीरज कुमार ,अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, विपुल कुमार, प्रियंका कुमारी ,बबलू कुमार ,अभिनंदन राम, मुन्ना कुमार मिश्र, सुनीता कुमारी अमित कुमार ,रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी, वीरेंद्र लाल दास मौजूद थे .कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ चेयरमैन मनीष कुमार ने किया.
Comments are closed.