Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नवगछिया ने फुलौत को हराकर सेमीफाइनल में बनाया जगह

- Sponsored -

**अंतिम लीग मैच माधोनगर बनाम नारायणपुर के बीच रविवार को खेला जायेगा

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@मधेपुरा 

चौसा प्रखंड अंतर्गत धुरिया कलासन के ऐतिहासिक मैदान में चल रहे टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में सधुवा नवगछिया की मजबूत टीम ने फुलौत को 127 रन के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लिया। सर्वप्रथम सधुवा नवगछिया के कप्तान सौरभ सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 198 रन बनाया।

विज्ञापन

विज्ञापन

नवगछिया के सलामी बल्लेबाज राम कुमार ने 40 गेंद पर 5 छक्का और 6 चौक्के की मदद से कुल 67 रन अपनी टीम के लिये जोड़े। वहीं अरूण ने भी 5 छक्का व 3 चौक्का के मदद से कुल 41 रन जोड़ दिया। एक भी बॉलर के नहीं चल पाने का दबाव झेल रही फुलौत की टीम जब बल्लेबाजी को मैदान में उतरी एक के बाद एक विकेट पतझड़ की तरह झरता चला गया। फुलौत की टीम मात्र 15.3 ओवर खेलकर 71 रन में ही ऑलआउट हो गई। जिसमें एक मात्र बल्लेबाज सौरभ का अधिकतम स्कोर 16 रहा। तीसरे लीग मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब राम कुमार को मिला। राम कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के बाद बॉलिंग करते हुए भी दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटका लिया था।
न्यू युवा क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन द्वारा आयोजित इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि मारूति नंदन सिंह उर्फ बुआ बाबू के द्वारा किया गया।

वहीं अधिवक्ता गोपाल यादव, समाजसेवी कुन्दन घोषईवाला, शिक्षक श्रवण कुमार मंडल, ज्ञान प्रकाश, रूबीस यादव व रवि बिहारी के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका विलाश पोद्दार और शंकर यादव ने निभाई वहीं स्कोर बोर्ड का जिम्मा अमृत कुमार और रीतेश कुमार ने संभाला। बतौर उद्घोषक रवि बिहारी और आनंद आर्या का जादू दर्शकों पर छाया रहा। इस मौके पर शिक्षक माखनलाल चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, राणा प्रताप सिंह, भवानी कुमार, उपसरपंच अमोद यादव आदि की भूमिका भी सराहनीय दिखी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.