**न्यू युवा क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन के सौजन्य से टी-20 क्रिकेट मैच का भव्य शुभारंभ
**पहले दिन धुरिया कलासन बनाम बुधमा के बीच खेला गया मैच
कुमार साजन
कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा
न्यू युवा क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन द्वारा आयोजित टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ गुरुवार को धुरिया कलासन के ऐतिहासिक खेल मैदान में किया गया। पहले दिन का मैच स्थानीय धुरिया कलासन बनाम बुधमा के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी निभा कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन मौके पर बोलते हुए महिला नेत्री ने कहा कि, “खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है।” उन्होंने कहा कि, खेल हमें जीवन भर बहुत से तरीकों से मदद करता है इसिलिये जरूरी है कि हम खेल को सिर्फ खेल की भावनाओं से ही खेलें। पूर्व प्राचार्य नवलकिशोर जायसवाल ने कहा कि, विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर भी लाती हैं। अधिवक्ता गोपाल यादव ने बताया कि, भारतवासी अपनी स्वतंत्रता के तीन महीने बाद नवंबर 1947 में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर चुका था। उद्घाटन समारोह को मुख्य रूप से जिला जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के मनोज सिंह कुशवाहा, समाजसेवी मुकेश निषाद, राणाप्रताप सिंह, उपसरपंच अमोद यादव, विलाश मंडल आदि ने भी संबोधित किया। वहीं इस मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह, अभय यादव, छोटू कुमार, यसवंत कुमार, प्रेमजीत कुमार, विभाष, गुड्डू, मिथुन, नंदकिशोर, शंकर, बाबूल, सोनू, गुंजन, बंटी, संजीव, सौरभ, राजीव, अखिलेश, प्रेमजीत माही आदि भी मौजूद थे।
6 विकेट से धुरिया कलासन विजयी
पहले दिन का मैच धुरिया कलासन बनाम बुधमा के बीच खेला गया। जिसमें बुधमा टीम के कैप्टन नीतीश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बुधमा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 7 विकेट खोते हुए कुल 127 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी धुरिया कलासन की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मात्र 14.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 130 रन बना मैच को अपने हिस्से में कर लिया।
धुरिया कलासन टीम के खिलाड़ी नंदकिशोर ने 28 रन तथा संजीव ने अपने टीम के खाते में 30 रन जोड़े। मैन ऑफ द मैच बंटी कुमार को प्रदान किया गया। दूसरे दिन का मैच किशुनगंज बनाम बारूण कपसिया खेला जायेगा। पहले दिन के मैच में बतौर निर्णायक की भूमिका विलाश पोद्दार तथा अखिलेश कुमार के द्वारा निभाई गई वहीं रन स्कोरिंग ऋषि सिंह राणा, भूषण सिंधे तथा राकेश कुमार ने किया। बेहतरीन उद्घोषणा मौलेन्द्र सिंह व रवि बिहारी के द्वारा किया गया।
Comments are closed.