Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा:दूसरा लीग मैच में भागलपुर ने बेगूसराय को 8 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया

- Sponsored -

घनश्याम कुमार सहनी

कोसी टाइम्स@पुरैनी, मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

डा.भीमराव अम्बेदकर मैदान पर नूर आलम मेमोरियल टी-20 जिला स्तरीय ड्यूज क्रिकेट टुर्नामेंट मैच में भागलपुर ने बेगूसराय को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
दूसरा लीग मैच के मुख्य अतिथि पुरैनी ग्राम पंचायत के मुखिया पवन कुमार केडिया ने सिक्के उछाल कर टॉस किया।जिसमे बेगूसराय के कप्तान मोहम्मद शहजाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।बेगूसराय ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाया। बेगूसराय की ओर से अमित ने 5 छक्के 8 चौके की मदद से 86 रन और आदित्य ने 27 रन,अजहर 12 रन, रवि 10 रन और गुलशन ने 6 रन बनाया।

भागलपुर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 31 रन खोकर 2 विकेट,सचिन ने 29 रन 1 विकेट,विवेक ने 18 रन 1 विकेट और सूर्या ने 1विकेट झटका।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 19.2 ओवर में हीं 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर दूसरा लीग मैच जीतकर सेमीफाईनल ‌में प्रवेश किया।भागलपुर की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए विकास और सचिन जिसमे सचिन ने 13 बॉल खेलकर 18 रन ही बना पाए।भागलपुर का पहला विकेट 20 पर गिर गया।उसके बाद आनंद ने विकास का साथ देते हुए आनंद ने 30 बॉल खेलकर 44 रन बना कर पवेलियन लौट गए।भागलपुर का दूसरा विकेट 114 रनों पर गिरा।गौरव ने विकास का साथ देते शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विकास कुमार ने 17 चौके 2 छक्के 55 बॉल पर 100 रन की नावाद पारी खेलकर जहां भागलपुर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाया वहीं बेगूसराय को 8 विकेट से हराया।
बेगूसराय की ओर से गेंदबाज आदित्य 4ओवर 24 रन 1 विकेट,विश्वजीत 4 ओवर 31 रन 1 विकेट झटके। मैन आफ द मैच का खिताब भागलपुर के घातक बल्लेबाज विकास को पुरैनी ग्राम पंचायत के मुखिया पवन केडिया के द्वारा कप प्रदान किया।इस मौके पर इस आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी,वहीं कार्यक्रम के आयोजन समिति के संयोजक सरपंच उमेश सहनी,सचिव विलास शर्मा,संयुक्त सचिव गौरव राय, उपाध्यक्ष जुबेर आलम ,कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी,व्यवस्थापक वसीम अख्तर,निगरानी कमेटी के सदस्य विष्णु केडिया,अफरोज आलम,वीरू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर,डॉ विनोद सहनी,धर्मेंद्र यादव, कोनेंन बसीर,राजीव यादव,कौशल सुल्तानिया,अशोक महाराज अन्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.