Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बोधगया में जारी अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य प्रतियोगिता में बीएनएमयू मधेपुरा की टीम का शानदार प्रदर्शन

- Sponsored -

मो० मेराज आलम
कोसी टाइम्स@मधेपुरा

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में जारी अंतर विश्वविद्यालय एकलव्य प्रतियोगिता में बीएनएमयू, मधेपुरा की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह जानकारी क्रीड़ा सचिव डाॅ. अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डाॅ. शंकर कुमार मिश्र ने दी।

बीएन मंडल विश्वविद्यालय की टेबल टेनिस महिला की टीम फाइनल में पहुंच गई है शाम में इनका मुकाबला होगा। वॉलीबॉल महिला और पुरुष की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। खो-खो पुरुष की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। टेबल टेनिस पुरुष की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

शतरंज महिला की टीम दो मैच में से एक मैच जीती है। फुटबॉल पुरुष अपना पहला मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है।कबड्डी पुरुष और महिला का मैच प्रारंभ है मुंगेर विश्वविद्यालय से पहला मैच है। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मुंगेर विश्वविद्यालय से बराबरी पर मुकाबला रहा ।

फुटबॉल पुरुष टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई है। इनका मुकाबला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से होगा। खो खो पुरुष का टीम आज अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची। कबड्डी पुरुष टीम अपना दूसरा मैच हार गई। दो मैचों में से एक बराबरी पर छूटा था। दो मैच में 1 अंक लेकर अगला मैच खेलेगी। कबड्डी महिला दो मैच में आज का मैच जीती। विश्वविद्यालय को 2 अंक प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल महिला का मुकाबला रोमांचक रहा। अंत में टीम हारी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.