Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा कबड्डी संघ ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

- Sponsored -

मुकेश मधुकर

कोसी टाइम्स @ मधेपुरा।

कला संस्कृति युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आयोजित की गयी राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला कबड्डी संघ ने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह मधेपुरा प्रखंड के  उपप्रमुख जयकान्त यादव जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मधेपुरा में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी को देख विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट की याद आ जाती है।यह आयोजन मधेपुरा के लिए गौरवमय है जिसके आयोजन का श्रेय मधेपुरा जिला प्रशासन को जाता है।

मधेपुरा कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा है कि 22  से 24 सितम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली  कबड्डी प्रतियोगिता यादगार रहा।इस आयोजन में जिला पदाधिकारी मो. सोहल डीएम नही बल्की एक खिलाड़ी का रोल आदा किया है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार इस आयोजन में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे और बेहतरीन सहयोग किये जो सराहनीय है।वरीय उप समाहर्ता सह आयोजन समिति के सचिव मुकेश कुमार ,मधेपुरा अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार निराला ,सीडीपीओ ग्वालपाड़ा दर्शना कुमारी,सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार अधिकारी नही बल्कि आम नागरिक बन इस आयोजन के लिए काम और सहयोग किये है।

टी.पी. कॉलेजिएट के प्रधानाचार्य सुरेश यादव ने कहा कि इस आयोजन में जिला प्रशासन,खेल प्रशिक्षक संत कुमार और कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता है।

कबड्डी संघ के अधिकारीयों ने मधेपुरा के दर्शको को भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि झमाझम बारिश में भी हमे मधेपुरा के दर्शकों ने भरपूर सहयोग किया।सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा के इतिहास में ये पहला अवसर था जब मधेपुरा स्टेडियम में इतना भीड़ तन्मयता के साथ मैच देखने में लीन रहा और खत्म होने के बाद ही मैदान को छोड़ा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.