Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पुरैनी में स्वर्गीय कैप्टन राय मेमोरियल क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ

- Sponsored -

घनश्याम कुमार सहनी

कोसी टाइम्स@पुरैनी, मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

आज का उद्घाटन मैच औराय बनाम खोखसी बाग पूर्णिया की टीम के बीच खेला गया।अबधेश राज कुुशवाहा जिला अधक्ष्य छात्र जदयू (मधेपुरा)ने सिक्के उछाल कर मैच का उद्घाटन किया उन्होंने कहा खेल भाई चारे का प्रतीक है।हार जीत तो होती रहती है।बात क्रिकेट की हो तो यह अनिश्चताओ का खेल है।पलक झपकते नजारा बदल सकता है।जिसमे औराय की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया।

औराय की टीम शुरुआती झटको से ही उभर नहीं पाए फलतः निर्धारित सोलह ओवर में महज 14.3 ओवर में 71 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लोट गई।जिसमे मोहम्मद इम्तियाज ने 17 बॉल 15 रन ,मोहम्मद आरिफ 11 बॉल 11रन छोटे -छोटे योगदानों से टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाने का भरपूर प्रयास किया परंतु पूर्णिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सभी बेवश दिखे अकेले अमित तिबारी ने 4 ओवर में 26 रन देकर औराय की आधी टीमों को पवेलियन भेज दिया।दूसरी पारी में उतरी पूर्णिया की टीम मात्र 9.3ओवर में 75 रन बनाकर मैच अपने झोली में कर लिया।जिसमे पूर्णिया की टीम की ओर से सुमित ने लाजवाब पचासा 29 बॉल में 8 चौके 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए ।औराय की टीम कीओर से सिर्फ गुंजन एक ऐसे गेंद बाज थे जिन्होंने पूर्णिया के बल्लेबाजो को कुछ हद तक विराम लगाने का प्रयास किया गुंजन ने 4 ओवर 22 रन देकर 3 विकेट लिए।मैन ऑफ़ दी मैच पूर्णिया के टीम के सुमित को मिला मौके पर संजय सहनी निषाद विकास संघ जिला अध्यक्ष, अलोक राज प्रदेश महासचिव खेल प्रकोष्ठ, थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन,निर्मल ठाकुर,हीरो ,जुबेर,संजय साह ,गौरव रॉय,विष्णु केडिया,सरपंच उमेश सहनी अन्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.