Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कैमूर : फाइनल फुटबॉल मैच में सबार को हराकर नौगढ़ ने किया ट्राफी पर कब्जा

पंजाब सरकार के सलाहकार बीके सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

- Sponsored -

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट

विज्ञापन

विज्ञापन

सामाजिक चेतना अभियान व शिव शकर स्पोर्ट्स क्लब जैतपुर कला के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला स्पोर्टिंग क्लब सबार बनाम फुटबॉल क्लब नौगढ़ के बीच जैतपुर कला के खेल मैदान मे खेला गया। मध्यांतर के बाद नौगढ़ की टीम ने काफी संघर्ष करते हुए एक गोल से बढ़त बना ली। निर्धारित अवधि समाप्त होते ही नौगढ़ की टीम को विजई घोषित कर दिया गया। सबार की टीम काफी संघर्ष करने के बाद भी एक गोल नहीं कर पाई।

फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक चेतना अभियान के संस्थापक बीके सिंह ने किया। तेलगांना सरकार के पूर्व डीजी व पंजाब सरकार के सलाहकार बीके सिंह ने खेल समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जाति धर्म संप्रदाय को राजनीति एवं प्रशासन सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों से दूर रखें। अपने शिक्षित हो, दूसरों को भी शिक्षित करें। आज के युवा पीढ़ी अगर संकल्प कर ले की एक स्वच्छ समाज शिक्षित समाज व आपस में भाईचारा प्रेम बना रहे ऐसा समाज बनाना है ।तो इसके लिए आप सभी को जागरूक होना जरूरी है ।अगर ऐसा नहीं हुआ तो हर राजनीतिक पार्टी आप का इस्तेमाल करते रहेंगे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि बीकेसी ने ट्रॉफी दिया जबकि उपविजेता को सामाजिक चेतना अभियान के कैमूर जिला अध्यक्ष मयंक कुमार रावत ने पुरस्कृत किए ।मौके पर गणमान्य अतिथियों मे कमलेश कुमार सिंह, राम मूरत यादव, घर भरन बिंद ,महेश साह राधेश्याम माली व अन्य लोग शामिल थे । भगवानपुर क्षेत्र के जैतपुर कला के खेल मैदान पर हो रहे मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.