Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बीएनएमयू ने आवेदकों की योग्यता की जांच के लिए गठित की समिति

- Sponsored -

आनंद कुमार
कोसी टाइम्स @ बीएनएमयू.
मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विवि में आजकल काफी चहल पहल नजर आ रही है.आखिर हो भी क्यों न…विवि ने बरसों बाद नौकरी की बांटने की घोषणा की है.जी हां, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञाप्ति पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिक्तियों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों की जांच का काम शीघ्र ही शुरू होगा. कुलसचिव डॉ. केपी सिंह ने इसके लिए एक समिति गठित की है जो नियमानुसार आवेदकों की शैक्षणिक योग्यताओं की जांच करेगी.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बाबत मिली सूचना के मुताबिक 28 जुलाई को इस नवगठित समिति की बैठक एक बजे दिन में होगी. इस समिति के संयोजक डीएसडब्ल्यू डॉ. जेएन राय बनाये गये हैं जबकि समाज विज्ञान विभाग के डीन डॉ. अनिल कांत मिश्रा, इंस्पेक्टर ऑफ कालेज डॉ. अरूण कुमार मिश्रा, वित्त पदाधिकारी एचएन सिंह व प्रशासनिक पदाधिकारी हरिशचन्द्र झा इस समिति के सदस्य बनाये गये हैं. चन्द्रकिशोर गुप्ता समिति में सहायक के रूप में काम करेंगे. ज्ञातव्य हैं कि विश्वविद्यालय द्वारा जो पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिक्तियां प्रकाशित की गई थी उसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता का ही जिक्र था. यह समिति इसी आधार पर अब प्राप्त आवेदनों की जांच करेगी कि निर्धारित योग्यता के अनुसार आवेदकों का आवेदन है या नहीं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...