आनंद कुमार कोसी टाइम्स @ बीएनएमयू.
भूना मंडल विवि…..क्या कहा..!आप इस विश्वविघालय के बारे में नहीं जानते हैं.चौंकिए मत ,हम बात कर रहे हैं सात जिलों के इकलौते अपने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविघालय की…जी हां,आप ठीक समझे बीएनएमयू…लगता है कि मंडल विवि प्रसाशन के कर्ताधर्ता जैसे कसम खाकै बैठे हैं कि हम नहीं सुधरेंगे.बीएनएमयू द्वारा आयोजित पीजी फाइनल के बॉटनी विषय की परीक्षा में सवाल दर सवाल गलतियों से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीयों का दिमाग चकरा गया.एक तो जो परीक्षा पिछले साल यानि 2014 में ही हो जानी चाहिए थी,वह अब हो रही है.पर शायद इससे भी बीएनएमयू के परीक्षा विभाग को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है….देर भी आयेंगे और दुरुस्त भी नहीं आयेंगे.
बॉटनी जैसा विषय,जहां कि टर्मिनॉलजी(Terminology) ही मायने रखती है,वहां बीएनएमयू के पेपर सेट करनेवाले विद्धानों द्वारा थोक के भाव में बॉटनी के परीक्षा पत्र में Term गलत दे देने से अर्थ का अनर्थ हो गया है और यह बीएन मंडल विवि में बैठे पेपर सेट करने वाले विद्धानों की विद्धवता पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है.बॉटनी के पेपर में मिली गलतियों पर एक नजर आप भी डालिए…सबकी सुविधा की खातिर गलत Term के साथ साथ Bracket में सही Term भी दिया जा रहा है.
Question no. Wrong term (Right term )
1.a. Parthenocoopy ( Parthenocarpy )
2. Stales (Stages)
3. Plantorganus ( Plantorgans)
4. Ferms ( Terms )
6. Short ( Shoot )
8. Cytocinesis ( Cytokinesis )
8. Sporogensis ( Sporogenesis )
Comments are closed.