बीएनएमयू : स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा की तिथि घोषित
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन 2019 की स्पेशल परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी। स्पेशल परीक्षा को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय और बीएनएमयू अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑनर्स पेपर की परीक्षा 19, 20, 21 एवं 22 जनवरी को दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। जबकि सामान्य और सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा 23 जनवरी से 7 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि आरकेके कॉलेज पूर्णिया में किशनगंज और कटिहार जिले के सभी कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे। केपी कॉलेज मुरलीगंज में पूर्णिया और मधेपुरा जिले के सभी कॉलेजों के छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा केडी कॉलेज रानीगंज में अररिया जिले के छात्र परीक्षा देंगे तथा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में सुपौल और सहरसा जिले के सभी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया।
Comments are closed.