Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

8 सितंबर से बीएड की परीक्षा ,27 अगस्त तक पीजी में नामांकन

- Sponsored -

आनंद कुमार
कोसी टाइम्स @ बीएनएमयू.
मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विवि ने सत्र 2015 की बीएड परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा 8 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी.इस परीक्षा के लिए विवि अंतर्गत दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों का परीक्षा केंद्र पूर्णिया कॉलेज होगा जबकि कोसी प्रमंडल के छात्रों का परीक्षा केंद बीएनएमभी कॉलेज मधेपुरा होगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं बीएनएमयू के विभिनन पीजी विभागों में 27 अगस्त तक नामांकन होगा.इस संबंध में बताते हुए विवि के सीसीडीसी डॉ.जेएन राय ने बताया कि पीजी कोर्सों में नामाकंन के इकछुक छात्र को समय रहते नामांकन करा लेना चाहिए क्योंकि 27 अगस्त के बाद नामांकन की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. उन्होनें कहा कि 14 सितंबर से पीजी प्रीवियस की कक्षाएँ आरंभ कर दी जायेगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.