Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बिहपुर के सोनवर्षा में राज्य वालीबाॅल चैंपियनशिप का समापन,पुरूष टीम मुजफ्फरपुर एवं महिला टीम पटना विजयी

- Sponsored -

बिहपुर के सोनवर्षा में आयोजित बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष वालीबाॅल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में समस्तीपुर व महिला वर्ग में पटना की टीम चैंपियन बनी. रविवार को खेले गये फाइनल मेच में पुरुष वर्ग में समस्तीपुर समस्तीपुर ने नालंदा को सीधे सेटों में 3-0 से हरा कर छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया. उसने मुकाबला 25-16, 25-16, 25-18 से जीता. वहीं महिला वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन पटना डेरपुर की टीम ने अपना खिताब बरकरार रखते हुए भागलपुर को 3-1 से हराया. उसने मुकाबला 25-19, 23-25  25-12  25-15 से जीत कर अपने नाम किया.

 index-1
 इससे पहले पुरुष  वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में समस्तीपुर ने भगलपुर को 3-0 से व नालंदा ने बेगूसराय को 3-1 से हराकर  फाइनल में प्रवेश किया. महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पटना ने बेगूसराय को 3-0 से व भागलपुर ने बांका को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बेगूसराय ने भागलपुर को 2-1 व महिला वर्ग में बांका ने बेगूसराय को 2-1 सेटों से हराया. पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रेफरी संदीप कुमार, संतोष कुमार व स्कोरर दिलीप सिंह थे. वहीं महिला वर्ग में निलेश व मुरारी कुमार रेफरी थे.
विज्ञापन

विज्ञापन

index-3
फाइनल से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के प्रोवीसी प्रो एके राय ने दोनों वर्गों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. श्री हुसैन ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राॅफी व अन्य पुरस्कार प्रदान किये.  इस अवसर पर भागलपुर के जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, चैंपियनशिप आयोजन समिति के संयोजक सह जिप सदस्य घंटु सिंह, अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीहरि उर्फ रंजीत, संरक्षक अभिनंदन चौधरी, सुरेश भगत, चेयरमैन अरविंद चौधरी, सचिव कुसुम कुमार, कोषाध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बमबम के अलावा लोजपा नेता अमर कुशवाहा, उपाध्यक्ष अखिल कुमार राय, मृत्युंजय नारायण सिंह, सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोचिंग सचिव नीलकमल राय, चैंपियनशिप के तकनीकी निदेशक सह साई कोच अजय कुमार, संयुक्त सचिव रवींद्र झा, एनके कापरी, नवगछिया बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार, भाजपा नेता प्रभु चौधरी, बिहपुर जीआरपी के थानाध्यक्ष विवेकानंद, आरपीएफ ओपी के प्रभारी उपनिरीक्षक मन्नू तिवारी, जिप सदस्य नंदनी सरकार के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व दर्शक मौजूद थे.  चैंपियनशिप का आयोजन बिहार वालीबाॅल संघ, नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ व स्पोर्ट्स क्लक सोनवर्षा के संयोजन में  किया गया.
खेल मैदान से कोसी टाइम्स के लिए संजय कुमार सुमन
- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.