Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

तमिलनाडु में खेलेंगे नवगछिया के अंकित,मुकुल,राजा व अंजलि

- Sponsored -

कोसी टाइम्स के लिए नारायणपुर(नवगछिया) से राजेश भारती की रिपोर्ट
11 से 15 अगस्त तक नमक्कल ( तमिलनाडु ) में आयोजित होने वाली 64 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुलिस जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में (बिहपुर )निवासी जयकृष्ण शर्मा के छोटा बेटा अंकित कुमार शर्मा, (नवगछिया भवानीपुर)निवासी दिलीप पोद्दार का छोटा बेटा मुकुल कुमार व (नवगछिया बिसाय टोला ) निवासी नकुल पासवान के बड़े बेटा राजा कुमार और बालिका वर्ग में (नवगछिया बड़ी मकन्दपुर) निवासी अजित कुमार चौधरी के बड़ी बेटी अंजलि कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चानित होने पर संघ के मुख्य संगरक्षक ई0 कुमार शैलेन्द्र,जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव,उपाध्यक्ष श्री हरि,शमिम मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,रामदेव प्रसाद यादव,संजय राय,पवन झा,तेजस्वी पव्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी,भागलपुर वुड बॉल संघ के सचिव बबलू मोदी, कुमार,भागलपुर नेट बॉल संघ के सचिव कर्रार खान ,खेल शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा बॉल बैडमिंटन के सीनियर राष्ट्री खिलाड़ी सह कोच राहुल कुमार,राकेश,कुमार शुभम,अमन कुमार,विद्यासागर कुमार,सन्नी पोद्दार,प्रिंस कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।जिला सचिव ने बताया की ये चारो खिलाड़ी बिहार टीम से जुड़ने के लिए 8,8,2018 को सुवह इंटरसिटी से पटना रवाना होगी। बिहार टीम पाटलिपुत्रा- बैंगलोर संघमित्रा एक्सप्रेस से दिनांक-8-8-2018 ( बुधवार ) को प्रतियोगिता स्थल के लिए तमिलनाडु रवाना होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.