Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कृषि विज्ञान केंद्र पहुंच झूम उठे किडजी के नन्हें-मुन्हें

- Sponsored -

अमित कुमार
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
IMG_358115179480523
कृषि विज्ञान केंद्र की खेतों की मेड़ों पर अपने नन्हें पैरों से पग भरते छोटे-छोटे बच्चों की टोली और साथ में आगे आगे चल रहे इंस्टक्टर डॉ.सुनील कुमार सिंह को देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो ये छोटे-छोटे कदम किसी बड़े मिशन के लिए कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे हेै.जी हाँ,मधेपुरा किडजी के छोटे-छोटे छात्र फील्ड विज़िट के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे थे.यहाँ पर छोटे छोटे बच्चो की आंखों में बड़े बड़े कौतुहल भरे सवाल थे.इंस्ट्रक्टर डॉ.सुनील कुमार सिंह ने बारी बारी से जवाब देकर बच्चों के कोैतुहल को शांत किया.
IMG_282849560945894
छोटे छोटे बच्चो ने अपने छोटे छोटे कदमों से पूरे कृषि विज्ञान केंद्र को छान मारा.बच्चों ने सीड प्रोसेसिंग यूनिट,मृदा परीक्षण प्रयोगशाला,फिश फार्मिंग यूनिट में पहुंचकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया.आम के पौधों के पास पहुँच कर बच्चे आम में लगे मंजर को देख कर हर्षित हो उठे.फिश कल्चर एंड फिश फार्मिंग यूनिट के पोखर के पास पहुंच कर बच्चें एक स्वर में गा उठे…”मछली जल की रानी है,जीवन इसका पानी है..हाथ लगाओ डर जायेगी,बाहर निकालो मर जायेगी”.
IMG_282867478974664

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.