राकेश राज
एजुकेशन डेस्क @कोसी टाइम्स
20 मई को प्रकाशित इंटर साइंस के रिजल्ट से प्रदेश के छात्रो में असंतुष्टि है .गत वर्ष छात्रों के रिजल्ट में काफी गलतियां हुई थी ,जिसके चलते इस मुद्दे पर काफी गहमा-गहमी हुई थी .इसके सुधार के लिए छात्रों ने पटना में उग्र प्रदर्शन किया था .छात्रों पर काबु पाने के लिए पटना पुलिस को काफी मस्सकत का सामना करना पड़ा था .इस बात को लेकर विधानसभा में भी बहस हुई थी .
छात्रों के परेशानी को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिना किसी विलम्ब के रिजल्ट प्रकाशन के अगले दिन ही कॉपी पुनिरीक्षण की तिथि निकाल दी है .छात्र 31 मई 2015 तक समिति के उच्च माध्यमिक कार्यालय के काउंटर पर खुद से या कॉलेज के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है .पुनिरीक्षण के लिए इंटरनेट से निकले गये मार्कशीट की छायाप्रति एवं 120 रु प्रति विषय शुल्क के रूप में देना होगा .
Comments are closed.