आनंद कुमार
कोसी टाइम्स,बी,एन.एम.यू. कैंपस.
आखिरकार मधेपुरा स्थित कोसी के सात जिलों के एकलौते बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया .इससे कब से परीक्षाओं की आस लगाये छात्रों को राहत मिली है. फरवरी में मंडल विश्वविद्यालय कई परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है.
सबसे पहले स्नातक प्रथम खंड 2014 की प्रायोगिक परीक्षा 04 फरवरी 2015 से विश्वविद्यालय अंतर्गत 57 कॉलेजों में लिए जायेंगे.इसके बाद 09 फरवरी 2015 से मेडिकल की पीजी ,एम.एस. ,एम.डी. एवं पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं पुर्णिया कॉलेज केंद्र पर आयोजित की जायेगी. मेडिकल की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय अंतर्गत आनेवाले दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ,माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज और कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार , के छात्र भाग लेंगें.
स्नातक पार्ट-2 की बहुप्रतीक्षित परीक्षा 11 फरवरी 2015 से विभिन्न कॉलेजों पर आयोजित की जायेगी…और 11 फरवरी 2015 से ही बीसीए 2013 की तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ली जायेगी.
बी. एड. 2014 की परीक्षा 14 फरवरी 2015 से आयोजित की जायेगी .
Comments are closed.