स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स,मधेपुरा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजीटल इंडिया मिशन की एक कड़ी के तहत देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को डिजिटल सुविधा से लैस करने की खातिर विश्वविद्यालय आयोग (यूजीसी) ने तैयारी शुरू कर दी है.यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को इस बारे में डेटा भेजने के लिए कहा है.इस योजना के तहत देश के हर विश्वविद्यालय को ऑप्टिकल फाइबर ,लोकल एरिया नेटवर्क (लेन) और वाई-फाई की सुविधा देने की योजना है,ताकि उच्च शिक्षा में ज्ञान का विस्तार हो सके.इस बहुउद्देशीय योजना की मैपिंग सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से हो रही है.
अगर बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय वाई-फाई जैसी सुविधाओं से लैस होता है तो यह एक बहुत बड़ा बदलाव होगा.वैसे अभी तक बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय अव्यवस्थित पढाई और अपने परिसर के अंदर विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा कथित अव्यवस्था और छात्र हित में किये जानेवाले हाई –हाई के लिए ही ज्यादा मशहूर है. ‘कोसी टाइम्स’ ने जब इस योजना के बारे में अनेकों छात्रों से बात की तो उनका कहना था कि यह एक स्वागतयोग्य कदम है और इससे बदलाव होने और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर होने की आशा जगती है. लेकिन जहां 3जी नेटवर्क सही ढंग से काम न करता हो और ब्रॉडबैंड सेवाओं का हाल बेहाल हो,वहां वाई-फाई जैसी सेवाओं का मूर्त रूप लेना दूर की कौड़ी ही नजर आती है.
Comments are closed.