अानंद कुमार
कोसी टाइम्स,मधेपुरा
बीएनएमयू में पद संभालने के लगभग 7 महिने बाद कुलपति डॉ.विनोद कुमार ने विश्विद्यालय अधिकारियों की कार्यशैली और विभागों में औचक निरीक्षण के दरम्यान उनकी अनुपस्थिति के बाद बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है.कुलसचिव डॉ.कुमारेश प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉ.नरेंद्र श्रीवास्तव को डीआर एकेडमिक, बजट पदाधिकारी विपीन सिंह को डीआर स्थापना,मोहित घोष को डीआर विधि कोषांग का प्रभार दिया गया हैं. कुलपति कार्यलय में कार्यरत शिक्षकेतर कार्यचारी विवेकानंद को प्रॉक्टर कार्यलय में पदस्थापित किया गया है.पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरुण कुमार को पीजी केमिस्ट्री,डीआर दीक्षांत डॉ.अशोक पाठक को अररिया कॉलेज, डीओ डॉ.शैलेश्वर प्रसाद को आरएम कॉलेज सहरसा, केद्रीय पुस्तकालय में कार्यरत रमेश प्रसाद सिंह को एमएलटी कॉलेज सहरसा वापस भेज दिया गया है.
कुछ पदाधिकारियों को वापस उनके पैतृक कॉलेज भेजा गया है.डीआर एकेडमिक डॉ.अरविंद कुमार को आरएम कॉलेज,डीआर लीगल डॉ.सुनील मिश्रा को एमएलटी कॉलज,डॉ.किशोर नाथ झा को आरएम कॉलेज,डॉ.अमरनाथ झा को आरएम कॉलेज,डॉ.जटाशंकर यादव को बीएनएमभी कॉलेज और डॉ.सुरेश कुमार सुमन को एमएलटी कॉलेज सहरसा वापस कर दिया गया है.
Comments are closed.