Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बीएनएमयू : प्री-पीएच डी पात्रता जांच परीक्षा-2013 के लिए आवेदन की तिथि घोषित

- Sponsored -

आनंद कुमार ,बीएनएमयू @ कोसी टाइम्स.
कोसी इलाके के काम के बोझ से दबे एकलौते बीएन मंडल विवि ने अब जाकर विश्विद्यालय मुख्यालय में प्री-पीएच डी पात्रता जांच परीक्षा-2013 के आयोजन के लिए परीक्षा के पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाने की सुबूगाहट दिखाई है.परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन सिंह ने बताया है कि इस जांच/पात्रता परीक्षा में शामील होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन 26 मई तक बिलंव शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे.आवेदन प्रपत्र प्रत्येक कार्य दिवस में 26 मई तक परीक्षा नियंत्रक के मध्यम से एवं चालान द्वारा शुल्क जमा कर विश्विद्यालय के केंद्रीय भंडार से प्राप्त कर सकेंगे.आवेदन प्रपत्र के लिए 600 रूपये देने होंगे जबकि परीक्षा शुल्क के रूप में 1500 रूपये लिए जायेंगे.बिना बिलंव शुल्क के 22 मई तक पूरी तरह से भरे हुए आवेदन प्रपत्र वित्त विभाग में जमा किये जा सकेंगे,जबकि बिलंव शुल्क 500 रूपये के साथ 26 मई तक विवि के 19 गृहित विषयों में आवेदन-पत्र स्वीकार किये जायेंगे.डॉ.सिंहने बताया कि भरे हुए आवेदन पत्र सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ संबंधित स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्षों से अग्रसारित करा कर परीक्षा नियंत्रक के मध्यम से परीक्षा शुल्क के साथ चालान द्वारा वित्त विभाग में जमा करना है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.