Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बच्चों की पढ़ाई के लिए चलेगी चलचित्र

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
पढ़ाई के प्रति बच्चों की जिज्ञासा को जगाने के लिए सिमरी बख्तियारपुर में कल टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हैप्पी होरीजंस ट्रस्ट एवं बाल चलचित्र समिति के सौजन्य से बच्चों के बीच ‘लर्निंग थ्रू वीडियो’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों व उसके अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के बीच भी उत्सुकता बनी हुयी थी,जिस कारण बड़ी संख्या में अभिभावक लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

विज्ञापन

विज्ञापन

कोसी ईलाके में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने की खातिर इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के क्षितिज आनंद एवं उनकी पत्‍‌नी वत्सला द्वारा किया गया.आनंद खुद आईआईटी के छात्र रह चुके हैं.इस अवसर पर क्षितिज आनंद ने कहा कि ये भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. पढ़ाई में बच्चे को कैसे मन लगे चलचित्र से बच्चे को दिखाया गया.उ बताया कि सहरसा के अलावा मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार एवं खगड़िया में इस तरह का आयोजन हैप्पी होरीजंस ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा.

इस अवसर पर बोलते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि इस तरह के प्रयास के लिये ट्रस्ट के साथ-साथ आनंद दंपति भी बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि कोसी जैसे पिछड़े इलाके में इस तरह के कार्यक्रम अपने आप में एक अच्छा कदम है. यहा के बच्चे को इस तरह की शिक्षा मिले तो बच्चे निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर बच्चे से जुडे़ कई तरह के चलचित्र दिखाये गये.ट्रस्ट के सौरव सुमन व रूचि आनंद ने बताया कि करीब 25 स्कूलों में 100 बार फिल्में दिखायी जाएगी. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रसिद्ध चिकित्सक डा. आनंद भगत, डा. रंजना भगत, प्राचार्य प्रमोद भगत, प्रेमा श्रीवास्तव, मोहसीन, विनय केशरी,विनय झा,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक महेंद्र नारायण सहित कई सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.