Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पोलियो ड्रॉप पर निकला पोशाक राशि की अनियमितता का आक्रोश

- Sponsored -

संजीव हंस
कोसी टाइम्स @ सहरसा.
सोनवर्षा के खजुराहा पंचायत के भवड़ा मध्य विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि बंटवारे में अनियमितता से नाराज अभिभावकों ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से इंकार कर दिया। बाद में पोलियो ड्रॉप पिलाने पहुंची मेडिकल टीम के काफी मान-मनौव्वल के बाद अभिभावक बच्चों को खुराक पिलाने के लिए तैयार हुए।
आक्रोशित ग्रामीण उमर यादव, जयजय राम यादव, प्रियवर्त यादव, सदानंद ऋषिदेव, गणेश तांती ने कहा कि विद्यालय में काफी अनियमितता व्याप्त है। बच्चों के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि भी वितरण नहीं किया गया, जिस कारण बच्चों को पोलियो खुराक नहीं पिला रहे हैं। पोलियो बहिष्कार की खबर मिलने के बाद दोपहर में पांच सदस्ययी टीम पहुंची और अभिभावकों से बात कर उच्चाधिकारी तक मामले को पहुंचाने का भरोसा दिलाया। टीम में डा. रीतेश कुमार सिंह, डा. सुदीप कुमार सुमन, एसएमसी मनतेश नारायण, वीएमसी निरंजन सिंह, मोनिटर प्रवीण कुमार आदि शामिल थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद बच्चों को खुराक पिलाया जा सका। अभिभावक उमर यादव, डोमी यादव, राजेन्द्र यादव, शकुन पासवान, अरविंद यादव, भागेश्वर यादव, घुरन ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि अगर जांच नहीं होगा तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.