Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

टी पी कॉलेज में मधुबनी पेंटिग की प्रदर्शनी

- Sponsored -

सौरभ कुमार/स्ट्राईभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा.
टी पी कालेज मधेपुरा में बीएड के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनायी गई मधुबनी पेंटिंग के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन कॉलेज परिसर में ही विभाग भवन में किया गया.सवेरे प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. एचएलएस जौहरी ने किया.बाद में उपस्थित अतिथियों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि कला से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.किसी भी कला में संलग्न रहने से चित्त शांत रहता है और व्यक्ति अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल होता है. उन्होंने इस प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए आयोजनकर्ता छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया.कॉलेज के शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि चित्रकला छात्रों में विकास एवं सौन्दर्यात्मक मूल्य एवं दृष्टिकोण विकसित करता है.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस अवसर पर डॉ. परमानंद यादव एवं डॉ. हरि नारायण यादव ने भी अपने विचार किए और पेंटिग बनाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित किया.इस प्रदर्शनी में स्वर्ण मणि, केशिका, अनिल, सुजीत और विनीता के बनाए पेंटिंग की अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस मौके पर मधुबनी चित्रकला प्रशिक्षिका श्वेता कुमारी, विनीता राज, रानी कुमारी, विनीत कुमार आदि भी मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.