स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स,मधेपुरा.
आज छात्र हित में विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी की मधेपुरा जिला इकाई ने जिला संयोजक संतोष राज के नेतृत्व में टी.पी. कॉलेज में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया.छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मांग किया कि महाविद्यालय में एक व्यवस्थित पुस्तकालय अविलम्ब स्थापित किया जाये,जिसमे छात्रों को पढने के लिए अच्छी पत्र-पत्रिकाओं की उपलब्धता हो.छात्रों की सुविधा की खातिर छात्र सुविधा केंद्र खोला जाये.प्रयोगशाला में उचित उपकरण उपलब्ध हो और छात्रों के लिए नियमित प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन किया जाये.छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए नियमित खेलकूद प्रतियोगिताओं,सेमीनार,संगोष्ठी और वाद-विवाद का आयोजन किया जाये.सभी व्यावसायिक विभागों को वातानुकूलित बनाया जाये एवं प्रसाधन की समुचित व्यवस्था की जाये.महाविद्यालय में एम.सी.ए. ,एम.बी.ए. जैसे रोजगारपरक विषयों की पढाई सुनिश्चित की जाये.प्रोफेसरों की उपस्थिति 5 घंटे अनिवार्य की जाये.
धरना प्रदर्शन में एबीवीपी के कोसी संभाग संयोजक राहुल यादव,प्रदेश कार्यकारी सदस्य सियाशरण भारती ,बी.एन.एम.यू. अध्यक्ष रंजन कुमार ,उपाध्यक्ष ईशा असलम ,सह उपाध्यक्ष राशिद आलम ,टी.पी. कॉलेज अध्यक्ष आमोद कुमार और अजित कुमार सहित दर्जनों एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.