स्ट्राईभर प्रशांत
कोसी टाइम्स,मधेपुरा.
कोसी क्षेत्र में आज से विभिन्न परीक्षाओं के दौर का आगाज़ मध्यमा परीक्षा के साथ शुरू हो गया.यह परीक्षा 9 फ़रवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.7 फरवरी को नवोदय विघालय प्रवेश परीक्षा भी होनी है.इस परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.इस परीक्षा के लिए मधेपुरा में टी.पी.कॉलेज,पी.एस.कॉलेज,एस.एन.पी.एम.हाइ स्कूल और केशव कन्या उच्च विघालय को परीक्षा केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया है.
Comments are closed.