मनीष अकेला
कोसी टाइम्स @ चौसा,मधेपुरा.
आज शिक्षा का स्तर किस हद तक गिर चूका है इसका सटीक तस्वीर चौसा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बयां कर रही है.यहाँ 100 बच्चे नामांकित है लेकिन 72 बच्चे नियमित रूप से रहकर पढाई कर रहे है.इस बालिका विद्यालय का निर्माण वर्ष 2009 में कराया गया था.उस समय यहाँ 4 विद्यालयकर्मी की बहाली हुई थी जिसमे वार्डेन स्फुति कुमारी,पूर्ण कालीन शिक्षका कुमारी पूजा,लेखपाल नीलम कुमारी,आदेशपाल जिया आलम,रात्रि प्रहरी सूर्यप्रकाश राजेश के रूप में हुआ था.अभी इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका कुमारी पूजा बच्चों के पठन-पाठन का कार्य देख रही है.बाकि के बारे में पूछे जाने पर कोसी टाइम्स को उन्होंने बताया की अधिकांश लोगो की दूसरे जगह पर नौकरी हो जाने की वजह से यहाँ आना छोर दिए है .
इस विद्यालय में मात्र 05 कमरे है.इसमें ही बच्चों का सारा कार्य होता है.इतने कम कमरे में 100 बच्चे का आवासीय पठन पाठन का कार्य काफी कठिन है.विद्यालय के भवन में भी जगह जगह गिट्टी बाहर आ गयी है जिससे असमय खतरा होने का डर है.
इस विद्यालय की ये खस्ता स्थिति के बारे में पूछे जाने पर तत्काल प्रभार में वार्डेन पूजा कुमारी बताती है की शिक्षको की कमी से विद्यालय की स्थिति दयनीय है.टूटे छत के बारे में उन्होंने बताया की विभागीय जाँच के बाद यहाँ छत का निर्माण होना है.
Comments are closed.