Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एआइपीएमटी 25 को ,अभ्यर्थियों को झेलना होगा बेतुके नियमो का बोझ

- Sponsored -

स्ट्राइभर प्रशांत
कोसी टाइम्स @ मधेपुरा .

ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट के द्वारा आयोजित दोबारा परीक्षा में अभ्यर्थियो को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले सघन जाँच से गुजरना होगा.सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित इस दोबारा परीक्षा में छात्रो को खासा परेशानी झेलनी परेगी.सीबीएसइ ने लगभग एक दर्जन से अधिक नियमो को इस परीक्षा के लिए लागु किया है .

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बार एआइपीएमटी के हर एक अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर से जाँच होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.यह निर्देश बोर्ड के अधिकारियो ने प्रेसकांफ्रेस आयोजित कर दिया है.उन्होंने बताया की परीक्षा केंद्र पर तीन घंटे पहले पहुचना अनिवार्य है.पर्स और किसी भी प्रकार का बैग लाना वर्जित है.हाथ की घड़ी को भी उतारकर आये .किसी तरह का मेडिकल बैंडेज नहीं होना चाहिए.हेयर पिन.बेक पिन चश्मा उतारकर ही कक्ष में प्रवेश करे.पानी का बोतल लाना भी वर्जित है.

जानकारी हो की एआइपीएमटी द्वारा आयोजित पहली परीक्षा कदाचार के कारन रद्द करना परा था .सुप्रीम कोर्ट ने इस परीक्षा में हुए कदाचार को गंभीरता से लेते हुए इसे रद्द कर पुनः आयोजित करने के आदेश दिए थे.इस वजह से बोर्ड अपने ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है.यह परीक्षा कोशी सहित पुरे बिहार में तीन जगहों पर होना है .अधिकारी ने बतया की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.