राकेश राज
एजुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
अपने परिणाम से किसी छात्र को अपना मार्क्स अगर कम लगता है तो वो अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन फॉर्म भरकर करवा सकते है .अबकी बार सीबीएसइ ने केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन लेने का फैसला किया है .
जो छात्र वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे उनको 10 जून तक रिजल्ट दिया जाएगा .बोर्ड की ओर से आवेदन की तिथि निकल दी गयी है .जिनको अर्जेंट जांच के लिए आवेदन करना है वो 30 मई तक और जिनको जेनरल जांच के लिए आवेदन करना है वो 10 जून तक आवेदन कर सकते है .अर्जेन्ट जांच का फीस हर विषय के लिए 300 वही जेनरल जांच के लिए हर विषय के लिए 200 रुपया देना होगा .
जिन छात्र को आंसर कॉपी की फ़ोटो कॉपी लेनी होगी उन्हें भी ऑनलाइन वेरिफिकेशन फॉर्म भरना ही होगा .जो ऐसा नहीं करेंगे उन्हे आंसर कॉपी की फ़ोटो कॉपी नहीं मिल पायेगी .इसके लिए छात्र को 500 रु देने होंगे .आवेदन करने 30 दिन के अंदर उन्हें आंसर कॉपी की फ़ोटो कॉपी मिल पायेगी .सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार छात्र को आंसर कॉपी की फ़ोटो कॉपी आरटीआइ के तहत दी जाएगी .
Comments are closed.