राकेश राज
एडुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कल घोषित किये गए इंटर विज्ञान के रिजल्ट के टॉप टेन में कोसी के दो छात्र ने भी अपना स्थान बनाया है.सनद है कि कल दोपहर तीन बजे प्रदेश के शिक्षामंत्री पीके शाही और प्रधान सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जारी किया था.घोषित किये गए परिणाम में समस्तीपुर के मौबाजीपुर स्थित विद्यापति इंटर हाईस्कूल के छात्र विकास कुमार सिंह ने प्रथम जबकि इसी स्कूल के यशस्वी कश्यप ने दूसरा स्थान हासिल किया था.पहले स्थान पर रहने वाले विकास कुमार सिंह ने 500 में से 429 अंक प्राप्त किये हैं.जबकि 425 अंकों के साथ एलसी कॉलेज,पतवार बलुआहा सहरसा के मोहम्मद हकीब ने मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया.वहीं मधेपुरा के मोहन शकुंतला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ऋषिकेश आनंद ने 418 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया.
परिणामों का विश्लेषण करने से पता चला है कि इंटर विज्ञान में इस बार भी छात्राओं का दबदबा रहा है.90.11 फीसद छात्राओं को सफलता मिली है,जबकि 88.58 फीसद छात्र सफल रहे हैं. प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रथम श्रेणी में 49.17 फीसद छात्रों को सफलता मिली है, जबकि द्वितीय श्रेणी में 38.91 फीसद और तृतीय श्रेणी में 0.73 फीसद छात्र सफल हुए हैं. 624662 विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें 74.60 फीसद छात्र और 25.39 फीसद छात्राएं थीं.परीक्षा के दौरान 920 विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया,जबकि 10054 विद्यार्थी अनुपस्थित थे.यानि कि कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पिछली बार की तुलना में इस बार परिणाम बेहतर रहा है.
Comments are closed.