राकेश राज ,एडुकेशन डेस्क @ कोसी टाइम्स.
आज बिहार बोर्ड इंटर साइंस के रिजल्ट को जारी करेगी,दोपहर तीन बजे जारी होने वाले परिणाम को www.biharboardresults.net पर छात्र देख सकेंगे.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर साइंस के 6.33 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार करा लिया है. रिजल्ट का प्रकाशन अपराह्न तीन बजे होगा. बोर्ड अध्यक्ष डा. लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री पीके शाही रिजल्ट जारी करेंगे.इसके बाद www.biharboardresults.net पर इंटर परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना-अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे.
वहीं बिहार विघालय समिति ने आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट 30 तक जारी करने का दावा किया है.बोर्ड का दावा है कि 30 मई तक इंटर कॉमर्स व आर्ट्स का भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा.कॉमर्स का रिजल्ट 26 मई व आर्ट्स का रिजल्ट 28 से 30 मई के बीच प्रकाशित करने की योजना है.जबकि दूसरी तरफ मैट्रिक की कॉपियों की जांच युद्ध स्तर पर हो रही है.बोर्ड ने हालांकि इस संबंध में अभी कोई घोषणा नहीं की है,लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून के दूसरे साप्ताह में बोर्ड द्वारा इस संबंध में घोषणा किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Comments are closed.